उत्तर प्रदेशताजातरीनपूर्वांचल
युवा शक्ति क्रांति सेना ने गरीब मजदूर को दिलाया न्याय

मंगलवार ।युवा शक्ति क्रांति सेना की जीत हुई है एक रंगबाज ठेकेदार जोकि एक गरीब मजदूर को 2 साल से पैसा बाकी करके प्रताड़ित कर रहा था वो कहीं से पता पाकर युवा शक्ति क्रांति सेना के दरवाजे पर न्याय मांगने आया और मैं संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष पीयूष पाण्डेय बिट्टू उस असहाय गरीब मजदूरों को न्याय दिलाने का वचन दिया आज ठेकेदार घुटने टेक दिया और गिड़गिड़ा आने लगा तो हमने दोनों पक्ष का सुलहनामा करवाया जिसमें मजदूर को उचित पैसा दिलवाया।
युवा शक्ति क्रांति सेना जाति धर्म से ऊपर उठकर समाज सेवा के लिए कार्य की क्योंकि आपको बताना चाहता हूं जितने मजदूर थे उसमें सबसे ज्यादा मुस्लिम थे मुख्य मजदूरों का ठेकेदार मनसूर आलम है । हमारी रंगबाज ठेकेदार से कुछ तीखी नोकझोंक भी हुई लेकिन फिर वह हमारी बात मान लिया और समझौता किया।
You must be logged in to post a comment.