उत्तर प्रदेशताजातरीनपूर्वांचल

शादी में दुल्हे को आया मिर्गी, मचा हड़कंप

वाराणसी।शादी मे रस्म के दौरान दुल्हे को आया मिर्गी मामला वाराणसी के पनिहारी गांव में गुरुवार की रात आई बारात में विदाई के दौरान दूल्हा जब दही-गुड़ खाने बैठा तो उसे मिर्गी का दौरा आ गया। इससे घबराए लड़की पक्ष के लोगों ने दुल्हन की विदाई करने से इनकार कर दिया। अंततः मामला चौबेपुर थाना पहुंचा और दूल्हा पक्ष द्वारा दुल्हन पक्ष को शादी का खर्च देने की बात पर समझौता हुआ। यह घटना पनिहारी गांव और आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

चौबेपुर थाना अंतर्गत पनिहारी गांव में शिवपुर से बारात आई थी। धूमधाम से द्वारचार के बाद विवाह संपन्न हुआ। बारातियों ने भोजन के बाद नाच-गाने का आनंद भी लिया। शुक्रवार की सुबह दही-गुड़ खाने की रस्म के दौरान दूल्हे को अचानक मिर्गी का दौरा आ गया। दूल्हे की हालत देख हड़कंप मच गया। 

इस पर लड़की पक्ष के लोगों ने दुल्हन को विदा करने से इनकार कर दिया। दूल्हा और उसके परिजनों को जबरन रोककर डेढ़ लाख रुपये की मांग करने लगे। सूचना पाकर पुलिस दोनों पक्षों को चौबेपुर थाने ले गई। थाने में दोनों पक्ष सुलह कर अपने-अपने घर चले गए। वहीं, इस बीच अगुआ खुद को फंसता देख भाग निकला।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: