Qries
उत्तर प्रदेशताजातरीनपूर्वांचल

वाराणसी:एक ऐसा शक्ति सेवा संस्थान जो विधवा माताओं को बनाता है स्वावलंबी

वाराणसी:एक ऐसा शक्ति सेवा संस्थान जो विधवा माताओं को बनाता है स्वावलंबी

रिपोर्ट:बजरंग बली तिवारी
वाराणसी।आपको बताते चलें कि आज वाराणसी की ककरमत्ता क्षेत्र स्थित पंचायत भवन के प्रांगण में वैष्णवी महिला शक्ति सेवा का शुभारंभ किया गया जिसमें विधवा माताओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जागृत किया गया ताकि विधवा माताएं अपने आप को इस समाज में अलग न समझें वह भी इस समाज के ही अंग है लोगों में द्वेष की भावना उनके प्रति ना जागृत हो।वैष्णवी महिला शक्ति सेवा संस्थान के द्वारा आज दीपावली त्यौहार से पूर्व विधवा माताओं को भेंट स्वरूप साड़ियां भी वितरित किया गया। जिसको त्योहारों से पूर्व में पाकर विधवा माताएं प्रसन्न हुई और उन्होंने बताया कि आज भी समाज में हम लोगों को जागृत करने के लिए आगे आ रहे हैं जिससे कि हम लोग आत्मनिर्भर बन कर समाज मे रहे व अन्य लोगो की बहू मदत करे।

उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बसंत कन्या महाविद्यालय की शिक्षिका रेनू श्रीवास्तव रही।इनके अलावा बीएचयू बाल रोग विशेषज्ञ डॉ वैभव जयसवाल,नागवा पार्षद प्रतिनिधि अमित मौर्या,प्रधान वकील अंसारी,श्वेता द्विवेदी, सुनील जी व कई अन्य गणमान्य लोग उक्त अवसर पर मौजूद रहे।

Qries

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: