गंगा नदी के तट पर मनाया गया गंगा महोत्सव, किया गया स्वच्छता एवं वृक्षारोपण

वाराणसी: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 95 बटालियन एवं सृजन सामाजिक न्यास एवं जिला वन विभाग चंदौली के संयुक्त तत्वाधान में गंगा महोत्सव के उपलक्ष में बलुआ घाट, गंगा नदी के तट पर स्वच्छता एवं जन जागरूकता अभियान चलाया गया तथा गंगा जी को स्वच्छ रखने के लिए नदी में कछुओं को भी छोड़ा गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र पाल सिंह (पीएमजी) कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय पुलिस बल थे।विशिष्ट अतिथि श्री महावीर कौजलगी डीएफओ श्री दिनेश सिंह एसडीओ एवं चंदौली सीडीओ उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल सिंह (अध्यक्ष सामाजिक विकास न्यास परिषद एवं ब्रांड अंबेसडर पर्यावरण संरक्षण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार) द्वारा किया गया।
स्वच्छता अभियान में सीआरपीएफ के जवान जिला वन विभाग के जवान , सफाई कर्मचारी तथा राहुल इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र पाल सिंह (पीएमजी) ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समूची गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त करना एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य है।
विश्व में ऐसी अनेक नदियाँ हैं जो कभी गंगा से भी अधिक प्रदूषित थीं, जैसे डेन्यूब, टेम्स, राइन, नील पर वहां के लोगों और सरकारी प्रयास से वह आज स्वच्छ चुकीं हैं। गंगा नदी को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं, वाणिज्यिक उपक्रम और आम जनता भी पूरी ईमानदारी के साथ इससे जुड़े।
गंगा के आस-पास रहने वाले प्रत्येक भारतीय का भी यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि वह इस कार्यक्रम में जिस रूप में भी संभव हो अपना सकारात्मक योगदान करे।उन्होंने कहा 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल लगातार सेवा भाव से लगातार वृक्षारोपण सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से कोरोना महामारी के दौरान सैनिटाइजेशन जन जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान चला रही है साथ ही उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि देश के किसी भी कोने में जरूरत पड़ी तो हम सदैव मदद के लिए तैयार हैं।
इसके पश्चात राहुल इंटरनेशनल स्कूल में सीआरपीएफ,सृजन सामाजिक न्यास एवं वन विभाग के द्वारा 151 पौधे लगाए गए जिसमें जिसमें चंदन, अमरूद आंवला, शरीफा,बेल आदि थे।इस अवसर पर अनिल सिंह ने सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ के द्वारा कोरोना से बचाव हेतू पूरे विद्यालय एवं आसपास के इलाके को सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से सैनिटाइज किया गया एवं लोगों की थर्मल स्कैनिंग भी की गई । इस अवसर पर सीआरपीएफ के जवान, वन विभाग के जवान, सफाई कर्मी, राहुल इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।