प्रधानमंत्री पूरे देश की चिंता करते हैं, काशी के प्रति उनका विशेष लगाव है-आनंदीबेन पटेल

गरीब परिवार की महिला एवं बच्चों के लिए कार्य करना सौभाग्य की बात है-राज्यपाल, उत्तर प्रदेश
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सुपरवाइजर, पोषण संगिनी किशोरियों, कुपोषित बच्चों की माताओं से किया सीधा संवाद
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 20 वर्षों के महिला एवं शिक्षा विभाग के गुजरात सरकार में किए गए कार्यों के अनुभवों से यहां जमीनी स्तर पर महिलाओं एवं बच्चों के लिए गहराई में जाकर कार्य करने का संदेश दिया
आंगनवाड़ी कार्यकत्री किशोरी, महिलाओं से मित्रवत व्यवहार कर उनकी समस्या पर गहराई से पूछताछ कर पूर्ण निदान तक बराबर संपर्क कर सहयोग करें
वाराणसी। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने तीन दिवसीय वाराणसी दौरे के दूसरे दिन सेवापुरी विकास खंड के सभागार में आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सुपरवाइजर, पोषण संगिनी किशोरियों, कुपोषित बच्चों की माताओं से सीधा संवाद किया। उन्होंने कार्यकत्री से बड़ी गहनता से उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों को पूछा। आंगनवाड़ी कार्यकत्री दोस्त की तरह किशोरियों व गर्भवती/धात्री महिलाओं से व्यवहार करें और उनकी समस्याओं की विस्तार से पूछताछ कर उसके निदान की व्यवस्था करें। जहां सुझाव के बाद डॉक्टर से मिलाने, दवाई दिलाने, पुलिस सहायता कार्य हो उसे पूरा कराएं। आंगनवाड़ी में गरीब परिवार के बच्चे आते हैं, उन्हें स्वास्थ्य, शिक्षा व संस्कारवान बनाना है, यही उद्देश्य है। भोजपुरी गर्भवती महिलाये जो समस्या बताएं उसका रजिस्टर बना ले। निस्तारण होने की जानकारी लाभार्थी से ले। उन्होंने सुपरवाइजरो से पूछा कि एक दिन में क्या-क्या काम करती हैं, कितना समय आंगनवाड़ी केंद्र पर देती हैं। स्वयं कार्य को देखें, केवल रजिस्टर पर दर्ज आंकड़ों तक सीमित नहीं रहे।
आनंदीबेन पटेल ने कहा कि महिला एवं बाल विकास में काम करने वाली महिलाएं, जिनके लिए कार्य करना है वह महिलाएं तथा बच्चे हैं। सौभाग्य की बात है कि ऐसी विभाग में गरीब परिवार की महिलाओं के लिए कार्य करने का मौका मिला है। इसकी गहराइयों में जाकर पूरा पता लगाकर निदान करें। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की कार्य संपादन में कोई दिक्कत हो तो उसे उच्चाधिकारियों के संज्ञान में बेझिझक लाएं, तभी उसका निराकरण के उपाय निकलेंगे। जहां नीतिगत निर्णय लेना होगा, वहां नीतियां बनाकर व्यवस्था होंगी। उन्होंने अपने 20 वर्ष में महिला एवं बाल विकास व शिक्षा में गुजरात सरकार में किए गए कार्यों के अनुभवों से काशी सहित पूरे उत्तर प्रदेश में महिला एवं बाल कल्याण को जमीनी स्तर पर गहराई से प्रभावकारी सुधार के संदेश दिए। पोस्टिक आहार को बच्चे के स्वाद के भी अनुरूप बनाएं। चाय की प्रबृत्ति नहीं डालें। दूध पीने के प्रति रुझान बढ़ाएं। यह सब शुरुआत से ही करें।
बनारस में आंगनबाड़ी में अच्छा काम हो रहा है। आज 21वी सदी के बच्चों की आईक्यू तेज है, उनमें ग्रेप्स पावर अच्छी है। बच्चों को सिखाते समय बीच-बीच में शब्दों व गिनती आदि को पूछो। आंगनवाड़ी केंद्रों एवं प्राइमरी विद्यालयों में शिक्षा की एकरूपता के लिए केंद्र व स्कूल खुलने के समय से ही उस वर्ष के किसी माह पैदा होने वाले बच्चों का दाखिला ले, ताकि सभी पूरा कोर्स पढ़ सकें। उन्होंने बच्चों को सिखाने के कुछ टिप्स भी बताएं।
संवाद के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सुपरवाइजर सीमा, प्रीति, सरला, मीना, शशिकला, श्रोती तथा पोषण संगिनी किशोरी बंदना व कुपोषित बच्चों की मां सोनी ने अपने द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों यथा-सेनेटरी नैपकिन डिस्पोजल हेतु मटका विधि का उपयोग, खाद्यान्न पौष्टिक आहार की जानकारी, शंका समाधान हेतु किशोरी पिटारा में पर्ची डलवाकर समाधान करने की प्रक्रिया, गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण, पोषण परामर्श, सोशल मैपिंग से समस्त पात्रों को कवर करने के तरीके, कुपोषित बच्चों की देखभाल की जानकारी देने, आयरन गोली खिलाने आदि के बारे में बताया।
विधायक नील रतन नीलू ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। मंत्री स्वाति सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंत्री स्वाति सिंह ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को मां बनकर सेवा भाव से कार्य करने की नसीहत दी।