वाराणसी:नारी में समाहित है सारी शक्तियां

वाराणसी।राष्ट्र सेविका समिति की ओर से राष्ट्रीय वेबीनार के माध्यम से बुधवार को राष्ट्र सेविका समिति का स्थापना दिवस,विजयादशमी पर्व पर शस्त्र पूजन,व भगिनी निवेदिता का जन्मदिवस का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता के तौर पर अखिल भारतीय महिला समन्वय समिति व काशी हिंदू विश्वविद्यालय की प्रो.डॉ मंजू द्विवेदी जी रही इन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति हमेशा से ही वीरता की पूजा करती रही है,आज समय है कि समस्त नारियां सशक्त हो, वह देश सेवा के साथ-साथ, देश रक्षा वह स्वयं की रक्षा भी करें।आज भगिनी निवेदिता का भी जन्मदिन है जिन्होंने नारी को स्वयं की शक्ति पहचानने का मार्गदर्शन दिया। स्त्री को सृजन की शक्ति माना जाता है अर्थात स्त्री से ही मानव जाति का अस्तित्व माना गया है। इस सृजन की शक्ति को विकसित-परिष्कृति कर उसे सामाजिक,आर्थिक,न्याय,विचार,विश्वास,की स्वतंत्रता का सु-अवसर प्रदान करना ही नारी सशक्तिकरण का आशय है।
विजयादशमी असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय के कारण हम सभी विजयादशमी का यह पर्व मनाते हैं।
कार्यक्रम में अमृत वचन प्रियंका सिंह,श्लोक शालिनी श्रीवास्तव, गीत मालती मनी,अतिथि परिचय मधु पाठक, ध्वजारोहण व शस्त्र पूजन अनुप्रिया अग्रहरी,अनु पटेल,रीना सिंह व शर्मिला उपाध्याय ने किया। सेविका बहनों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर पर ही तलवार और दंड के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया गया।
शस्त्रों में तलवार,बंदूक,राइफल,दंड,तीर,
इत्यादि पर पुष्प चढ़ा कर और तिलक लगाकर पूजन किया गया। कार्यक्रम में प्रिया शुक्ला,चारु कुशवाहा,अंजू सिंह,अनुजा प्रकाश,दुर्गा पांडे,दीक्षा केसरी, निधि पटेल,विनीता सिंह,रिचा दिक्षित,आरती शर्मा,डॉ.रंजना श्रीवास्तव,नम्रता चौरसिया,आरती राजपूत, रंभा ओझा,कविता रानी इत्यादि सेविका बहनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन पायल लक्ष्मी सोनी ने किया व धन्यवाद ज्ञापन डॉ.पद्मजा मेहता ने किया।