Qries
उत्तर प्रदेशपूर्वांचल

वाराणसी आई पी एल सट्टे के सम्बंधित छः नफर अभियुक्त गिरफ्तार

वाराणसी।लोहता पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली है कि लोहता महमूदपुर तेलियाना के निवासी बृजेश गुप्ता के मकान मे सनराइजर्स हैदराबाद व दिल्ली कैपिटल्स के मध्य होने वाले आई पी एल मैच मे सट्टा लगाया जा रहा है

सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुँचे बृजेश गुप्ता के मकान मे झाक कर देखा कि क ई युवक एक साथ बैठकर मोबाइल आन कर आई पीएल मैच सनराइजर्स हैदराबाद व दिल्ली कैपिटल्स के सम्बंध मे रुपये का सट्टा लगाने की बात मोबाइल से कर रहे थे उनके द्वारा सट्टा की हार जीत की बात की जा रही है ।

पुलिस ने दरवाजा खुलवाकर जुए खेल रहे मौके से पुलिस ने छः लोगो को गिरफ्तार किया पकडे गये छः युवको के नाम बृजेश गुप्ता निवासी महमूदपुर तेलियाना थाना लोहत
जय प्रकाश पटेल निवासी मथुरापुर भरथरा थान लोहता
संतोष मौर्य निवासी भरथरा लोहता
विकास सिंह निवासी केराकतपुर थाना लोहत
चुन्नू कन्नोजिया निवासी चादपुर गोकुल नगर थाना मडुवाडीह
विक्की प्रजापति निवासी केराकतपुर थाना लोहता
विकास सिंह निवासी खोजवा थान भेलूपुर
पकडे गये अभियुक्त के पास बरामद 7 अदद मोबाइल फोन
27910 नगद
एक अदद एटीएम इलाहाबाद बैक
एक अदद पर्स काले रंग का बरामद हुआ है।

Qries

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: