उत्तर प्रदेशपूर्वांचल
मिशन समाज सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डम्पी तिवारी (बाबा) ने जरूरत मंद बच्चों में वितरण किया शिक्षा सामग्री

बजरंग बली तिवारी:वाराणसी । वाराणसी मिशन समाज सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डंपी तिवारी (बाबा) के द्वारा आज जरूरतमंद बच्चों को उनकी पढ़ाई के लिए जरूरत का सामान उपलब्ध कराया गया।उसी क्रम में दिव्यांग भाई-बहनों के बच्चों को भी किताब,कॉपी,पेंसिल,रबड़,सेनेटरी बॉक्स,बैग व कई पढ़ाई की जरुरी वस्तुओं को वितरण किया गया।
उक्त अवसर पर मिशन समाज सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डम्पी तिवारी बाबा के साथ दिव्यांग जन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय पांडे भी मौजूद रहे।