पूर्वोत्तर रेलवे में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का हुआ शुभारंभ

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर मंगलवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार के कार्यालय के प्रेमचंद सभागार कक्ष में किया गया ।इसका शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने किया इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने कार्यकलापों के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सत्य निष्ठा की शपथ दिलाई।
” मेरा विश्वास है कि हमारे देश की आर्थिक राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है। मेरा विश्वास है कि भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए सभी संबंधित पक्षों जैसे सरकार ,नागरिक तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है । मेरा मानना है कि प्रत्येक नागरिक को सतर्क होना चाहिए तथा उसे सदैव ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होना चाहिए। ”
अत: मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि:
1- जीवन के सभी क्षेत्रों में इमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करूंगा।
2-ना तो रिश्वत लूंगा और ना ही रिश्वत दूंगा।
3-सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करूंगा ।
4-जनहित में कार्य करूंगा ।
5-अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करूंगा।
6-भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी को दूंगा।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विजय विजय कुमार पंजियार ने कहा कि यह सतर्कता जागरूकता सप्ताह 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2020 तक चलाया जाएगा केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा इस वर्ष के सतर्कता का मुख्य विषय “सतर्क भारत ,समृद्ध भारत ” निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा की सतर्क भारत समृद्ध भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए अपने देश को विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए यह आवश्यक है कि हम अपने प्रति दिन किए जाने वाले कार्यों में ईमानदारी सत्य निष्ठा को बनाए रखें और नैतिकता का पालन करें मुझे विश्वास है कि आप सभी अपने अपने कार्य क्षेत्रों में उपरोक्त का पालन अवश्य करेंगे तथा प्रतिदिन उपयोग में आने वाले नियमों एवं कार्य प्रणाली में प्रतिबद्ध सुधार लाने और विशेषाधिकार को कम करने के लिए आवश्यक सुधार भी करेंगे जिससे कि आपके अधिनस्थ भी उपरोक्त का अपने कार्यों में आसानी से पालन कर सकें ।उन्होंने कहा कि कार्य संपादन में अनावश्यक विलंब से हर हाल में बचा जाए तथा नियमों एवं प्रक्रियाओं का पूर्णत: पालन सुनिश्चित करते हुए कार्य संपादित किए जाएं। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ्रा) प्रवीण कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परी) यस पी एस यादव,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सनथ जैन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित गुप्ता ,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय )राजीव अग्रवाल एवं वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक प्रीति वर्मा समेत सभी शाखा अधिकारियों ने भ्रष्टाचार मिटाने के लिए शपथ ग्रहण किया।