राष्ट्रीय पक्षी मोर वाले चिन्ह व फोटो वाले पटाखो पर भी होना चाहिए प्रतिबंध -समाजिक कार्यकर्ता अक्षय भंडारी

युवा समाजिक कार्यकर्ता अक्षय भंडारी बोले लक्ष्मी ओर विदेशी पटाखों के प्रतिबंध करने के साथ राष्ट्रीय पक्षी मोर वाले चिन्ह व फोटो वाले पटाखे पर भी प्रतिबंध होना चाहिए।
जहां चाइना के पटाखे व लक्ष्मी बम को लेकर सरकार ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए वहीं ऐसे में राष्ट्रीय पक्षी मोर वाले पटाखों पर भी कार्रवाई करने की मांग उठने लगी है । राष्ट्रीय पक्षी मोर की धार्मिक मान्यता भी है।
मध्यप्रदेश के धार जिले के राजगढ़ नगर के युवा समाजिक कार्यकर्ता अक्षय भंडारी ने बताया की भारत सरकार एवं सभी राज्य सरकारों को हमारा राष्ट्रीय पक्षी मोर वाले पटाखे पर रोक लगाना चाहिए। इसको लेकर उन्होंने 6 नवंबर शुक्रवार को ही पीएमओ को लिखा व राज्य सरकार को ईमेल किया था जिसमे भंडारी ने कहा दीपावली पर्व पर पटाखों का बाजार सज जाता है लेकिन गौर करने वाली बात है कि हम राष्ट्रीय पक्षी मोर यानी मयूर पर राष्ट्रीय ता भूल जाते है।
मेरी भारत सरकार व सभी राज्य सरकारों से मांग है कि पटाखों पर मोर चिन्ह नही होना चाहिए क्योंकि जिस प्रकार हम देखते है कि जब कोई हमारे राष्ट्रीय तिरंगे का केक काट रहा होता है वही बीच मे पीएम नरेंद्र मोदी मोर को दाना खिलाते है तो बहुत बवाल ओर इस पर कार्रवाई भी होती है तो यह तो पटाखा जिस पर मोर का फोटो होता है यह जलता है क्या यह राष्ट्रीय पक्षी मोर का अपमान नही है। इस ओर ध्यान देना चाहिए।