*सरफराज अहमद पत्रकार के पिता का निधन*

*सरफराज अहमद पत्रकार के पिता का निधन*
महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का प्रतिनिधि मण्डल जाएगा, सरफराज पत्रकार के पैतृक गांव
गाजीपुर। 24 एचडी न्यूज़ गाजीपुर ब्यूरो चीफ सरफराज अहमद के पिता हाजी अबुललेस निवासी कासिमाबाद उर्फ सोनबरसा जिला गाजीपुर का लंबी बीमारी के चलते बीती रात 9:00 बजे केजीएमयू अस्पताल लखनऊ में इंतकाल हो गया है। जिससे जिले के पत्रकारो में शोक की लहर है। इस दु:खद घटना की जानकारी मिलने के बाद महा ग्रामीण पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने पत्रकार के पैतृक आवास पर आज पहुचने का निर्णय किया। और जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में पत्रकार संगठन परिवार के साथ खड़ा है।
सरफराज अहमद पत्रकार के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में हरि नरायन यादव, रविन्द्र नाथ सिंह, इंद्रजीत सिंह, रामाशीष शर्मा, उपेन्द्र यादव, नीरज यादव, गुलाम अली खान, जफ़र इकबाल, आर एन रॉय, छोटू यादव, हैदर अली, सायमुल हसन, हसन मेहंदी खान राजेंद्र भटट, आशुतोष यादव, डॉ प्रवीण कुमार गौतम, डॉ प्रवीन, फजल अहमद, नियाज अहमद, चंद्रभान यादव, पुष्कर सिंह, सुनील यादव आशीष गुप्ता, उमेश सिंह यादव, अनिल चौधरी आदि पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। ईश्वर से कामना किया है कि परिवारी जनों को धैर्य प्रदान करें।
You must be logged in to post a comment.