*कोटेदारों की मनमानी अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन के लिए कई दिनों तक करवाते हैं इंतजार*

*कोटेदारों की मनमानी अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन के लिए कई दिनों तक करवाते हैं इंतजार*
गाजीपुर।बजरंग बलि तिवारी कि खास रिपोर्ट
सरकार द्वारा दिए जा रहे व्यवस्था पर लगातार उठ रहे हैं सवाल,क्यों कर रहे हैं कोटेदार गरीबो के साथ अत्याचार
आपको बताते चले कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीबो के लिए लगातार व्यवस्था करवाने में लगे हैं कि गरीबो को कोई राशन लेने में दिक्कत न हो लेकिन आज के समय मे कोटेदारों का हर जगह बोलबाला है।घटतौली के साथ ही साथ आप को यह भी बता दे कि कोटेदार राशन के लिए अंगूठा लगवा कर गरीबो को राशन लेने के लिए लंबे समय तक इंतजार भी करवाते हैं उसके बाद उन असहायो को अनाज मिलता हैं।आखिर क्यों सरकार के नियमो को ताख पर रखकर कोटेदार मनमानी करते हैं यही नही यूनिट में तो जबरदस्त घटतौली करते हैं।जिसके कारण गरीब लाचार है और राशन लेने के लिए कोटे का चक्कर लगाते रहते हैं।जल्द ही होगा बड़े पैमाने पर कोटेदारों का पर्दाफाश क्यो करते हैं लाचार गरीबो के साथ अत्याचार।
You must be logged in to post a comment.