उत्तर प्रदेशताजातरीन
भरे चौराहे दरोगा जी महिला से अश्लील बतिया रहे थे, अब सस्पेंड हो गये

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क: एक ट्रैफिक दरोगा भरे बाजार में एक महिला से अश्लील बतिया रहे थे. इस घटना का किसी ने विडियो बना लिए और सोशल मीडिया पर फैला दिया. फिर क्या दरोगा जी सस्पेंड कर दिए गये.
मामला उन्नाव का है जहाँ एक दरोगा जिनका नाम विश्वनाथ है वह ट्रैफिक पुलिस में तैनात हैं. वह भरे चौराहे एक महिला से अश्लील बात कर रहे थे. साथ में इनके होमगार्ड भी थे जो इनकी ओर्गेज्म की बातों पर खिखिया रहे थे.
तभी किसी ने उनकी इस हरकत का विडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर फैला दिया. फिर विडियो ट्विटर पर फैला और फिर एसपी दिनेश त्रिपाठी तक.
एसपी दिनेश त्रिपाठी ने फिर इन अश्लिलियत की हद पार कर चुके दरोगा जी को सस्पेंड कर दिया. साथ ही उनपर जाँच बैठा दिया गया. यह जाँच एक सीओ को सौंपी गयी है.
दरोगा जी विडियो में खुद को गाजीपुर बलिया जिले का रहने वाला बता रहे हैं.