हमीरपुर में दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत, एक ट्रक नदी में गिरा, दो की मौत
Two trucks collided in Hamirpur, one truck fell into the river, two died

हमीरपुर (अजहर हुसैन टीपू): जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले NH34 हाईवे के बेतवा नदी पुल पर आज दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. जिसमें एक ट्रक अनियंत्रित होकर बेतवा नदी में जा गिरा तो दूसरा पुल की रेलिंग पर लटक गया. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई.
हमीरपुर: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले NH34 हाईवे के बेतवा नदी पुल पर आज दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. जिसमें एक ट्रक अनियंत्रित होकर बेतवा नदी में जा गिरा तो दूसरा पुल की रेलिंग पर लटक गया. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई.
वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर नदी में गिरे तमिलनाडु के ट्रक से दो शवों को बाहर निकाला है. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये दोनों शव खलासी और चालक हैं. ये दोनों शव गोताखोरों की मदद से बाहर निकाले जा सके हैं तो वहीं, पुल पर लटके दूसरे ट्रक को क्रेन की मदद से साइड किया गया.