उत्तर प्रदेशगाजीपुरपूर्वांचलराजनीति
मोहम्मदाबाद के पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी और मन्नू अंसारी सपा में हुए शामिल

न्यूज़ डेस्क: शनिवार को समाजवादी पार्टी ने अपने खेमे में मोहम्मदाबाद के पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी के साथ मन्नू अंसारी को शामिल कर लिया है।
सपा की सदस्यता दिलाने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि लोग सपा से जुड़ना चाहते है और मजबूत बनाना चाहते हैं। सरकार किसी भी तरह की उचित कार्यवाही नहीं कर रही है।
गौरतलब है कि लंबे समय से पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी के सपा में शामिल होने के कयास लगायी जा रही थी। वहीं अब मोहम्मदाबाद में सपा के राजेश राय पप्पू के सपने पर विराम लगते हुए दिख रहा है।
अब देखना यह है कि सपा में शामिल होने के बाद क्या मोहम्मदाबाद से फिर सपा सिबगतुल्लाह अंसारी पर दांव लगाएगी या फिर किसी और को चुनाव में टिकट देकर मैदान में उतरेगी।
You must be logged in to post a comment.