समाजवादी पार्टी ने और 56 सीटों पर किये प्रत्याशी घोषित, गाजीपुर में ओमप्रकाश सिंह और वीरेन्द्र यादव को मिला टिकट
जानपुर विधानसभा से पूर्व मंत्री कैलाश यादव के पुत्र वीरेन्द्र यादव वर्तमान में विधायक हैं. वहीं ओमप्रकाश सिंह पूर्व मंत्री रहे हैं जो 2017 के चुनाव में अपनी सीट हार गये थे.

न्यूज़ डेस्क (द सर्जिकल न्यूज़ ): समाजवादी पार्टी ने वृहस्पतिवार को 56 प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है। जिसमें गाजीपुर की 2 विधानसभा सीटों जंगीपुर से वीरेन्द्र यादव, जमानिया से ओमप्रकाश सिंह के साथ लखीमपुर की दो विधानसभा सीटों धौरहरा से वरून चौधरी और मोहम्मदी से दाउद अहमद को टिकट दिया है.
वहीं हरदोई जिले की दो विधानसभा सीटों सवाइजपुर पदमराज सिंह पम्मू को व बालामऊ से रामबली वर्मा, अमेठी जिले की एक सीट तिलोई में मो0 नईम गुर्जर, प्रतापगढ़ जिले की एक विधानसभा सीट बाबागंज से गिरिजेश कौशाम्बी जिले की चायल विधानसभा से पूजा पाल, इलाहाबाद की फूलपुर विधानसभा सभा से मुर्तजा सिद्दिक्की, बाराबंकी की चार विधानसभा सीटों कुर्सी से राकेश वर्मा, रामनगर से फरीद महफूज किदवई, बाराबंकी से धर्मराज सिंह यादव ’सुरेश यादव’ दरियाबाद से अरविन्द सिंह गोप और फैजाबाद की एक सीट गोसाईगंज से अभय सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है. देखिये पूरी लिस्ट-
You must be logged in to post a comment.