गाजीपुर की बिटिया सुदीक्षा शर्मा ने जिले का किया नाम रोशन

गाजीपुर की बिटिया सुदीक्षा शर्मा ने जिले का किया नाम रोशन
गाजीपुर। गाजीपुर की बीटिया ऑनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर देश में जिले का नाम रोशन किया है। बता दे डिजिटल साल्यूशन संस्था की ओर से देश भर में ऑनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
विभिन्न चरणों में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न शहरों से बच्चों का प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में गाजीपुर की सुदीक्षा शर्मा ने 5924 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि दूसरे स्थान पर नागपुर के सहर्ष गौतम और हाजीपुर की मीशू कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
गाजीपुर की बिटिया सुदीक्षा की इस उपलब्धि से परिजनों और पड़ोसियों में हर्ष व्याप्त है। शहर के इंद्रपुरी कालोनी के रहने वाले सुधीर कुमार शर्मा की आठ वर्षीया पुत्री सुदीक्षा शर्मा ने भारत माता की पोशाक धारण कर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम देश भर में रोशन किया है ।
You must be logged in to post a comment.