Qries
उत्तर प्रदेशगाजीपुरपूर्वांचल

गाजीपुर के ब्राह्मणों में उत्साह का माहौल

जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश के युवा समाजसेवी दिव्यांशु पांडेय अंशु को ब्राह्मण चेतना परिषद का अध्यक्ष बनाए जाने पर समस्त ब्राह्मण समुदाय विशेष तौर पर युवाओं में हर्ष का माहौल है। आज दिवांशु पांडेय अंशु का उनके गृह ग्राम करसाही में भव्य स्वागत किया गया और सभी ने एक सुर में ब्राह्मण एकता जिंदाबाद जय परशुराम और जय चाणक्य का उद्घोष किया।

इस अवसर पर अंशु पांडे ने स्वागत में जुटे सभी ब्राह्मण साथियों को इस बात का विश्वास दिलाया कि वह ब्राह्मण हितों के लिए सदैव लड़ते रहेंगे और वक्त आने पर संघर्ष बहरी सरकार जो कि सवर्णों के प्रति विशेष तौर पर ब्राह्मणों के प्रति बेरुखी का रवैया अपना रही है कुछ का कान खोलने से लेकर सरकार के सामने प्रत्यक्ष मांगों को रखते हुए ब्राह्मण ही तो को बुलंद करेंगे।

इस मौके ग्राम सभा मुहम्मपुर भावी प्रधान पद प्रत्याशी रवि पाण्डेय कटारी, विकास पाण्डेय, अतुल मिश्रा, विनोद यति, राजू शर्मा, सोनू ,राजन,वीरेन्द्र, रामप्रवेश ,राधेश्याम, चिंटु,रविंद्र, कपिलदेव, रोशन,राजनरायन,आशीष, दीपक,राहुल आदि लोग उपस्थित थे

Qries

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: