Qries
उत्तर प्रदेशगाजीपुरपूर्वांचल

पेट्रोल पंप कांड 50 -50 हजार इनामिया बदमाश गिरफ्तार

गाजीपुर। पच्चास पच्चास हजार इनामिया मुख्य आरोपी बदमाश मीडिया के सामने पेश कर के जेल भेज दिया गया बता दे सैदपुर थानाक्षेत्र के देवचंदपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप पर बीते पन्द्रह अक्टूबर की रात ताबड़तोड़ फायरिंग कर अधेड़ को मौत के घाट उतारकर पंप से राइफल समेत 3 असलहों व नकदी आदि की लूट करके फरार 50-50 हजार के दोनों मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी से आखिरकार शनिवार को सस्पेंस हट गया और पुलिस अधीक्षक ने सैदपुर क्षेत्राधिकारी के साथ अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर उन्हें मीडिया के सामने पेश करते हुए जेल भेज दिया।

15 अक्टूबर की रात करीब साढ़े 10 बजे देवचंदपुर स्थित किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर करीब 40 राउंड अंधाधुंध फायरिंग करते हुए उसी गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर करमवीर सिंह उर्फ सन्नी व आनंद सिंह उर्फ ढोलक ने अपने 10 साथियों के साथ पंप पर मौजूद देवचंदपुर के ही त्रिभुवन सिंह की दौड़ाकर गोली मारकर हत्या कर दी थी और उनके चचेरे भाई व पंप संचालक के पुत्र को घायल कर दिया था।

इसके बाद मौके से एक 315 बोर की राइफल समेत एक डीबीएल गन व एक 12 बोर का रिपीटर गन व पंप पर मौजूद कैशबॉक्स समेत सोने की चेन लूटकर फरार हो गए थे। जिसके अगले दिन आईजी ने भी मुआयना किया था। इस मामले में दोनों पर 50-50 हजार का ईनाम घोषित कर पुलिस की 5 टीमें जिले समेत पूरे यूपी अन्य राज्यों में बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही थीं। इस बीच पुलिस को इनपुट मिली थी कि एनकाउंटर के डर से करमवीर व आनंद आत्मसमर्पण कर सकते हैं। जिसके बाद उन्होंने न्यायालय में सुरक्षा कड़ी कर दी थी।

इस बीच न्यायालय में अर्जी न दाखिल हो पाने के चलते करमवीर बीते दिन अपने हाथ में अपना नाम व पता एक कागज पर लिखकर सरजू पांडेय पार्क के पास घूम रहा था तो वहां से पुलिस ने उसे उठा लिया था। सूचना के अनुसार पुलिस दो दिनों तक अज्ञात स्थानों पर रखकर पूछताछ कर रही थी। इस बीच उसके अगले ही दिन गोरखपुर से आनंद को भी पुलिस ने उठा लिया था। दो दिनों तक पूछताछ के बाद पुलिस ने असलहे बरामद किए और आखिरकार शनिवार को दोनों को लूटे गए असलहों के अलावा हत्या में प्रयुक्त 9 एमएम व 32 बोर के पिस्टल व 5 कारतूस के अलावा बाइक के साथ मीडिया के सामने पेश कर दिया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों 50-50 हजार के ईनामियां अपराधी हैं और दोनों को क्राइम ब्रांच के अलावा सैदपुर कोतवाली व करंडा पुलिस ने रेलवे क्रासिंग मोड़ से गिरफ्तार किया है। इस मामले में पूर्व में भी दो गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और बाकियों की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि मुख्य आरोपी करमवीर पर कई मुकदमे दर्ज हैं और सबसे पहली घटना इसने किशोरावस्था में तत्कालीन विधायक बीजू पटनायक सोनकर की की थी। नाबालिग होने का लाभ इसे मिला और ये जल्द ही छूट गया। लेकिन फिर कई घटनाओं में ये नामजद रहा।

दोनों को गिरफ्तार करने वाली टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी श्यामजी यादव, कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव, करंडा थानाध्यक्ष अजय पांडेय, चौकी इंचार्ज वंशबहादुर सिंह, एसआई जितेंद्र कुमार के अलावा कांस्टेबल रहे।

Qries

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: