नवरात्रि व विजयादशमी त्योहार के मद्देनजर नगसर थाना प्रभारी ने कि ग्रामीणों से अपील

रिपोर्ट:बजरंग बली तिवारी
गाजीपुर।नगसर प्रभारी ने कहा कोरोना जैसी महामारी को ध्यान में रखते हुए लोग करे नवरात्रि में देवी पूजन अर्चन व सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखे विशेष ध्यान
आपको बताते चले कि नवरात्रि व विजयादशमी को ध्यान में रखते हुए जनपद ग़ाज़ीपुर अंतर्गत नगसर थाना प्रभारी अवधेश सिंह ने नगसर थाना अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामवासियों से अपील किया है कि त्योहार के मद्देनजर आप लोग पूर्ण रूप से शासन प्रशासन का सहयोग करे,सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से ध्यान दे।किसी भी प्रकार की अगर कोई समस्या उत्पन्न होती है तो आप ग्रामीण जन नगसर थाने का सहयोग ले सकते हैं।नगसर थाना आप ग्रामीण जन के लिए सदैव तत्पर है।
नगसर थाना प्रभारी ने कहा कि आगामी आने वाले त्योहारों के मद्देनजर पूर्ण रूप से समस्त ग्रामीण जन नियमो को ध्यान में रखते हुए व कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का जरूर पालन करे व घरों से बाहर निकलते वक्त मास्क का जरूर प्रयोग करे ताकि आप और आपका परिवार व हम कोरोना महामारी से दूर रहे।
थाना प्रभारी नगसर ने यह भी अवगत किया कि नगसर थाना अंतर्गत जहा जहा भी आयोजन समिति के द्वारा नवरात्रि के पावन त्योहार पर माँ दुर्गा की मूर्ति अस्थापित की जा रही है वहा पर विशेष रूप से नियमो को अवगत कराया जा चुका है कि भीड़ भाड़ ज्यादा न होने पाए लोग नियमो को ध्यान में रखते हुए माँ देवी का दर्शन करे।समिति के सदस्यों को यह भी अवगत कराया जा चुका है कि साउंड (डीजे) का प्रयोग ज्यादा न करे जिससे कि किसी भी प्रकार की कोई अन्य समस्या उतपन्न होने पाए।