उत्तर प्रदेशचंदौलीताजातरीनराजनीति

अंग्रेजों भारत छोड़ो की बर्षगाठ पर चंदौली में किसान संगठनों ने विशाल प्रदर्शन किया


  • कारपोरेट भगाओं, देश बचाओं, व कारपोरेट घरानों की हितैषी सरकार गद्धी छोड़ो : संयुक्त मोर्चा
  • अंग्रेजों भारत छोड़ो की बर्षगाठ पर चंदौली में किसान संगठनों ने विशाल प्रदर्शन किया

चन्दौली: महामारी की संकटपूर्ण त्रासदी में मोदी सरकार संवेदनहीन अंहाकारी एवं कारपोरेट परस्त रूख अख्तियार करते हुए आक्रमक रुप से नवउदारवादी आर्थिक नीतियों को धड़ाधड़ आगे बढ़ाते हुए सारी शक्तिशाया अपने हाथों में केन्द्रित करने के प्रयास कर रहीं हैं। संविधान प्रदत्त लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचला जा रहा हैं।

अभूतपूर्व और ऐतिहासिक संयुक्त किसान आंदोलन आठ माह से सारी बाधाओं को झेलते हुए जारी हैं। महामारी और मोदी – योगी सरकारों की धमकियों दमन को झेलते हुए आज सड़कों पर उतरे हैं।

1942 के ऐतिहासिक ” अंग्रेजों भारत छोड़ो ” की बर्षगाठ पर भारत बचाओं दिवस पर “कारपोरेट भगाओं देश बचाओं मनाया जा रहा हैं! सभा में तीनों काले कृषि कानून, 4 श्रम संहितायें, बिजली बिल 2020 , रद्द किए जाए की मांग, मनरेगा में सभी को काम, प्रयाप्त बजट, साल में दो सौ दिन काम, प्रतिदिन की मजदूरी बढ़ाने, संविधान प्रदत्त लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला बंद हो, मंहगाई पर रोक लगाने, समय सीमा के तहत सभी को टीकाकरण मुफ्त हो, बृक्ष विहीन पहाड़ो पर मजदूरों खनन का अधिकार देने, चन्दौली के अन्तर्गत बैराठ फार्म की भूमि पर त्रिपक्षीय समझोतानुसार खेती करायी जाए वनाधिकार कानून लागू हो, वन ग्राम को राजस्व गाँव घोषित हो नहरों की जर्जर व्यवस्था ठीक हो, सभी विभाग में कमीशन खोरी पर रोक लगें , कृषि आयोग फार्मूले के अनरूप न्यूतम , समर्थन मूल्य ( एमएसपी) , सी, टू + 50 अथार्त लागत को डेढ़ गुना तय कर उसको हर एक किसान को दिलाने पर प्रस्ताव पारित किया गया।

सभा को मजदूर किसान मंच के जिला प्रभारी अजय राय, सभा के जिला मंत्री लालचंद यादव, किसान महासभा के संजय यादव, लोकतंत्र सेनानी रामनिवास पाण्डेय, जनवादी नौजवान सभा के नेता गुलाब चंद, किसान नेता, डाक्टर रामकुमार राय , एक्टू नेता रमेश राय, सीटू के नेता रामप्यारे यादव, जनवादी महिला समिति के नेता लालमणि विश्वकर्मा, जयनाथ, शशिकांत, सतिशचंद ने सम्बोधित किया। सभा की अध्यक्षता परमानन्द कुशवाहा, व संचालन श्रवण कुशवाहा ने किया।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: