उत्तर प्रदेशगाजीपुरपूर्वांचल

*निजीकरण के खिलाफ चल रहे धरने का 33 वां दिन*

*निजीकरण के खिलाफ चल रहे धरने का 33 वां दिन* The surgical news फाइल फोटो [/caption
रिपोर्ट बजरंग बली तिवारी पत्रकार

गाजीपुर।शनिवार दोपहर02बजे से निजीकरण के खिलाफ चल रहे धरने का33वा दिन हैं।इतने दिनों से चल रहे धरने का सरकार पर कोई असर नहीं होता दिखाई पड़ रहा है।ऐसी कर्मचारि विरोधी सरकार नहीं आई थी।

1962,1972,पड़ोसी देशों के साथ युद्ध हुआ लेकिनपूर्वर्ती सरकारो ने कभी निजीकरण रूपी राक्षस लागू नहीं किया बल्कि निजी कंपनी को सार्वजनिक क्षेत्र में परिवर्ति त किया।वर्तमान सरकार इसके खिलाफ सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को निजी घरानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।जिसका विद्युत विभाग पुर जोर विरोध करेंगे ये हमारे भविष्य और गरीब परिवार जनता के खिलाफ है, आज की विरोध सभा मे मुख्यत अधिशासी अभियंता श्रीमहेंद्र मिश्रा, उपखंड अधिकारी श्री विजय कुमार, अवर अभियंता श्री इंद्रजीत कुमार, श्री गुप्तेश्वर राम,रामप्रवेश राम ,अनीस अहमद, राकेश कुमार सिंह, विजय कुमार, अरविन्द यादव,अशोक यादव, राधेश्याम, जन्नत शाह, एहसानुल, मुन्ना, अखिलेश कुमार सिंह, विनय सिंह साथ में मीटर सविंदा कर्मियों ने बढ़ चढ़ शामिल हुए।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: