Qries
उत्तर प्रदेशताजातरीनपूर्वांचल

*कल प्रदेशभर में युवा करेंगे रोजगार अधिकार सत्याग्रह*

*कल प्रदेशभर में युवा करेंगे रोजगार अधिकार सत्याग्रह*The surgical news

चन्दौली। गांधी जयंती पर आयोजित रोजगार अधिकार सत्याग्रह के तहत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में युवा मंच के बैनर तले रोजगार अधिकार सत्याग्रह होगा। इसकी जानकारी देते हुए युवा मंच राज्य सह संयोजक आलोक राजभर ने कहा कि गांधी जी गरिमामय आजीविका व रोजगार को मौलिक अधिकार बनाने के हिमायती थे। ऐसे में गांधी जयंती आयोजित सत्याग्रह के माध्यम से हम राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार को मौलिक अधिकार बनाने व देशभर में खाली 24 लाख से ज्यादा पदों को अविलंब भरने की मांग को मजबूती से उठा रहे हैं। युवा मंच के राज्य संयोजन समिति सदस्य स्नेहा राय ने बताया कि चन्दौली जनपद में भी रोजगार अधिकार सत्याग्रह शुरू होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री जो भी बयान दें लेकिन सच्चाई यही है कि यहां 3.5 साल से आम तौर पर चयन प्रक्रिया ठप जैसी है। सबसे बुरी स्थिति माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड व उच्चतर शिक्षा आयोग की है जिसमें लगातार चले आंदोलन के बाद साल भर पहले कृमशः 40 हजार व 3900 पदों का अधियाचन प्राप्त होने के बाद शासन द्वारा विज्ञापन की मंजूरी नहीं मिलने का हवाला दिया जाता रहा और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री चयन प्रक्रिया में तेजी लाने के बयान देते रहे!

छात्रों के युवा मंच नेता आलोक राजभर ने कहा कि 8 मार्च 2019 को यूपीपीसीएल के 4102 तकनीशियन(लाइन) के पदों के लिए जारी विज्ञापन को आम चुनाव के बाद बिना किसी वजह के निरस्त कर दिया गया। तमाम प्रत्यावेदन देने के बाद भी विज्ञापन बहाल नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3-3.5 साल से तकरीबन आईआईटी छात्रों के भर्ती ठप जैसी है। निजी कंपनियों में भी रोजगार नहीं मिल रहा। उन्होंने जगह जगह रोजगार बने मौलिक अधिकार को लेकर रोजगार अधिकार सत्याग्रह 2 अक्टूबर 2020 को करने की अपील किया!

Qries

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: