उत्तर प्रदेशगाजीपुरताजातरीन
जिओ मानसून ऑफर, एमएनपी सहित 248 का रिचार्ज फ्री

गाज़ीपुर: दूरसंचार की अग्रणी कंपनी जिओ अपने मानसून आफर के तहत दूसरे कंपनी के ग्राहकों को जिओ से जुड़ने के लिए जबरदस्त प्लान दे रही है।
सामान्यतः सभी कंपनियां एमएनपी कराने पर निःशुल्क जुड़ने का ऑफर ग्राहकों को देती हैं। लेकिन उसके बाद रिचार्ज तो करना ही पड़ता है।
लेकिन दूरसंचार कंपनी दूसरे कंपनी के ग्राहकों को जिओ से जुड़ने पर 248 का प्लान फ्री दे रही है। 248 के रिचार्ज में जिओ ग्राहक को जिओ का 99 rs का प्राइम और 149 का रिचार्ज फ्री दे रहा है।
जिओ से जुड़ने पर ग्राहक को ये सुविधाएं फ्री में मिलेंगी। यह आफर सिर्फ 22 जुलाई को ही मान्य है। जिओ में जुड़ने के लिए नजदीकी जिओ पॉइंट से संपर्क करें या नीचे दिए गए नम्बर पर संपर्क करें।
गुड