उत्तर प्रदेशगाजीपुरताजातरीनपूर्वांचल

*पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रस्तावित विघटन व निजी करण को व्यापक जनहित में निरस्त करने को लेकर चल रहा है धरना प्रदर्शन*

*पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रस्तावित विघटन व निजी करण को व्यापक जनहित में निरस्त करने को लेकर चल रहा है धरना प्रदर्शन*

The surgical news
फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश

ग़ाज़ीपुर

बजरंग बलि तिवारी कि खास रिपोर्ट

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रस्तावित विघटन व निजी करण को व्यापक जनहित में निरस्त करने को लेकर चल रहा है धरना प्रदर्शन

सरकार सुधार के कार्यक्रम चलाएं जिसमें सदा की तरह पूर्ण बिजली विभाग को सहयोग करने का अवसर मिलेगा

आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर अंतर्गत जमानिया विद्युत उपकेंद्र पर बिजली कर्मचारियों के द्वारा विगत दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा है जिसमें प्रदर्शनकारियों में भारी गुस्सा है कर्मचारियों का सरकार से निवेदन किया जा रहा है कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का निजी करण किसी भी प्रकार से प्रदेश व आम जनता के हित में नहीं है निजी करण का प्रस्ताव हर हाल में निरस्त किया जाए।निजी कंपनी लागत से कम मूल्य पर उपभोक्ता को बिजली नहीं देगी 500 यूनिट प्रतिमाह बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ता की बिजली दर महंगी होगी।निजी करण का प्रयोग अप पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में पुनः दोहराया जा रहा है जिससे बिजली कर्मियों में भारी रोष है पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का निजी करण किए जाने की दशा में निगम में कार्यरत कर्मियों की सेवा शर्ते बुरी तरह से प्रभावित होंगी। निजी करण न हो उन्होंने कहा कि सरकार हम पर भरोसा रखें सरकार सुधार के कार्यक्रम चलाएं जिसमें हमें सदा की तरह पूर्ण सहयोग करने का अवसर मिलेगा और निजी करण का प्रस्ताव हर हाल में निरस्त किया जाए।

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता-महेंद्र मिश्रा, sdo-विजय कुमार यादव,अवर अभियंता-तापस कुमार,इंद्रजीत पटेल,कार्यालय सहायक-गुप्तेश्वर राम,रामप्रवेश राम,पंकज पाल, विजय कुमार,राकेश कुमार सिंह, जीवन प्रकाश वर्मा,अशोक कुमार,एहसानुल,जन्नत शाह,अखिलेश कुमार,अख्तर, सूर्य कांत ,मुन्ना,धर्मेंद्र यादव, बबलु सिंह,विनोद यादव,सर्वेश राय,विजय पटेल व कई अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: