उत्तर प्रदेशताजातरीन

ट्रैक्टर के हल के चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत

ग़ाज़ीपुर। ट्रैक्टर की हल (रोटावेटर) की चपेट में आने से किसान की मौत हो गयी मामला नन्दगंज थाना क्षेत्र के धामूपुर धरवा गांव का है बता दे शनिवार को ट्रैक्टर के रोडावेटर की चपेट में आने से 50 वर्षीय किसान दीना पासी की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार दीना पासी धामूपुर धरवां में गेंहू की बुआई के लिए रोटावेटर से अपने खेत की जुताई करा रहा था। वह ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था।

संतुलन अचानक विगड जाने से वह ट्रैक्टर के नीचे आ गया और रोटावेटर उसे रौंदते हुए आगे बढ़ गया। ट्रैक्टर चालक ने जब उसे देखा तो ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। लोग खेत की ओर दौड़ पड़े। परिवार वाले आनन फानन में घायल दीना को जिला अस्पताल ले गए ।जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को मार्चरीज हाउस में रखवा दिया गया है।

मृतक दीना पासी के चचेरे भाई लल्लन पासी ने थाना में घटना की सूचना दी है। पत्नी तीजिया का रो रो कर बुरा हाल है मृतक एक लड़का व तीन लड़की है पुलिस जानकारी होने पर विधिक कार्रवाई करने में जुट गयी।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: