Qries
उत्तर प्रदेशगाजीपुरपूर्वांचल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलन

जखनियां।भारतीय जनता पार्टी जखनियां विधानसभा के सादात उत्तरी,मनिहारी प्रथम,मनिहारी द्वितीय, जखनियां प्रथम और जखनियां द्वितीय मंडल की दो द्विवसीय वर्ग प्रशिक्षण कार्यशाला का आज रविवार को प्रथम दिन का उदघाटन सत्र अलग अलग जगहों पर पार्टी महामनिषियों पं दीनदयाल उपाध्याय एवं डा श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पार्चन,दीपप्रज्वलन कर वंदेमातरम से प्रारम्भ हुआ।
कार्यशाला के विभिन्न सत्रों मे बौद्धिक देते हुए प्रशिक्षकों ने संगठन के कार्यों, अनुशासन, उपलब्धियों आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला।

मनिहारी मंडल प्रथम एवं द्वितीय के प्रथम दिन के वर्ग प्रशिक्षण का शुभारंभ महर्षि शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, खडवाडीह मे हुआ। उदघाटन सत्र का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह एवं मुराहू राजभर जी के कर कमलों से द्वीप प्रज्वलित कर प्रस्तावना उदबोधन से हुआ ।सत्र को जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह,रामनरेश कुशवाहा, जितेंद्र पांडेय, अनिल पांडेय, हृदयेश सिंह आदि ने बौद्धिक प्रदान किया।अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हंसराज राजभर एवं नीतू जायसवाल ने किया।
मंडल सादात उत्तरी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सगुन मैरेज पैलेस सादात मे प्रथम दिन का वर्ग प्रशिक्षण सम्पन हुआ।

अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष संदीप सिंह सोनू एवं कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री योगेंद्र सिंह चौहान ने किया। सत्र के मुख्य वक्ता कशी क्षेत्र युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश राजभर, जिलाउपाध्यक्ष विपिन सिंह, पूर्व विधायक शिवपूजन राम ने मार्गदर्शन किया।
जखनियां प्रथम एवं द्वितीय मंडल का प्रशिक्षण सन साईन पब्लिक स्कूल जखनियां मे समपन्न हुआ।जिसकी अध्यक्षता उमाशंकर यादव एवं मनोज यादव ने किया। प्रशिक्षण को जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,प्रवीण सिंह,ओमप्रकाश राय सहित आदि अन्य लोगों ने भी बौद्धिक दिया।

Qries

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: