गाजीपुर:प्रबंधक ने रिजल्ट के बदले छात्रा को दिया प्रेम पत्र

गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्यालय गयी एक छात्रा अपना रिजल्ट लिए लेने के लिए तो वहाँ के राम रामकृष्ण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विजहरा सिखडी के डॉ राम विजय यादव पुत्र स्वर्गीय सत्यदेव यादव प्रबंधक महोदय ने बच्ची को रिजल्ट तो नहीं दिया मगर अपना प्रेम पत्र जरूर थमा दिया।
लेटर देने लगा तो बच्ची ने पूछा कि गुरु जी यह क्या है तो वहां के प्रबंधक महोदय ने जवाब दिया कि यह मेरा प्रेम पत्र है इसका जवाब जल्दी ही दे देना तो वहां से बच्ची नाराज होकर गुस्से में अपने माता पिता को जाकर अपनी आप बीती बताई तो उसके माता-पिता ने थाने जाकर अपनी गुहार लगाई और उसके परिवार वालो ने जो एप्लीकेशन थाने में दिया।
तथा उसे मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन कर दिया तब थाने कि पुलिस जाकर प्रबंधक को विद्यालय में ही धर दबोचा और परिवार के लोगों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया ।