उत्तर प्रदेशगाजीपुरपूर्वांचल
कैदी फरार अस्थायी जेल मे था बंद

गाजीपुर । अस्थायी जेल में बंद रवि नाम का कैदी फरार हो गया फिलहाल पुलिस तलाश में जुट गयी है।
कोतवाल विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि रवि नाम का कैदी अस्थायी जेल में बंद था । मामले की छानबीन की जा रही है
कैदी कैसे फरार हुआ इसकी पुष्टि नही हो पायी है