उत्तर प्रदेशगाजीपुर
अनियंत्रित ट्रक पलटा बाल बाल बचे ड्राइवर व खलासी

गाजीपुर ।करंडा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सोनहरिया बाबा इट भट्ठे के सामने अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया जिसमें ड्राइवर और खलासी बाल बाल बच गये ।
बता दे ट्रक मे लदा कोयला बाबा ईट भट्ठा में जा रहा था रफ्तार तेज होने के कारण ट्रक मोड पर बेकाबू हो गया जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमें ट्रक ड्राइवर रामधीर यादव (29),खलासी अजीत यादव (35)बाल बाल बच गये ।