उत्तर प्रदेशगाजीपुर

भाजपा मंडल वर्ग प्रशिक्षण कार्यशाला समपन्न

जखनियां, मनिहारी, सादात।कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के कुशल कार्य सम्पादन तथा संचालन मे संगठन के रीति निती एवं कार्य, व्यवहार, विचार से अवगत कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा दो द्विवसीय मंडल वर्ग प्रशिक्षण 18 अक्टूबर से चलाया जा रहा है। जखनियां विधान सभा के आज दूसरे दिन के प्रथम सत्र मे जखनियां प्रथम मंडल का शुभारंभ जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, जखनियां द्वितीय मंडल मे जिला उपाध्यक्ष विपीन सिंह ने सन साईन पब्लिक स्कूल जखनियां,मंडल मनिहारी प्रथम मे जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा एवं मनिहारी द्वितीय का जितेन्द्र नाथ पांडेय ने महर्षि प्रशिक्षण शिक्षण संस्थान खडवाडीह तथा सगुन मैरिज हाल सादात उत्तरी मंडल मे युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमित तिवारी द्वारा महामनिषियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर धुप दीप प्रज्जवलित कर हुआ।

आज के प्रशिक्षण वर्ग मे जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने विगत 6 वर्षों मे अंत्योदयी प्रयत्न विषय पर बौद्धिक देते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पं दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय सोच के प्रति समाज के अंतिम व्यक्ति को सरकार के नितियों तथा योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए संकल्पित सफल प्रयास किया गया है।
उन्होंने कहा की महिलाओं,किसानों,नव जवानों के प्रति सरकार ने जो प्रयास किया है।उससे समाज मे समृद्धि एवं सरकार के प्रति विश्वास का भाव जागृत हुआ है।
मनिहारी प्रथम एवं द्वितीय मंडल के दोनों सत्र मे सोशल मीडिया का उपयोग पर सम्बोधन देते हुए जिला मीडिया एवं आई टी प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने कहा की सोशल मीडिया समाज मे सकारात्मक भूमिका अदा करता रहा है। कोरोना काल मे जिला संगठन ने शोसल मीडिया के माध्यम से लोगों की आवश्यकताओं को महसूस कर शीर्ष नेतृत्व को यह आभाष कराया की हमारे कार्यकर्ता लगातार रात दिन लगकर किसी भी चुनौती का सामना करने मे समर्थ सक्षम है।

सत्र को पूर्व विधायक शिवपूजन राम,जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह,विपिन सिंह,युवा मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश राजभर,सुमित तिवारी,जितेंद्र नाथ पांडेय,हरेन्द्र यादव,अनुप जायसवाल,नीतीश दूबे ने भी अपना सम्बोधन दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव,मनोज यादव,संदीप सिंह सोनू,हंसराज राजभर एवं नीतू जायसवाल ने किया।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: