सेवा स्नेह सफाई को आत्मसात कर करे देश का विकास —-प्रदीप कुमार

सेवा स्नेह सफाई को आत्मसात कर करे देश का विकास —-प्रदीप कुमार
गाजीपुर।मोहम्मदाबाद ब्लाक । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 वी जयंती पर दीवानी न्यायालय में उनकी प्रतिमा व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद दीवानी न्यायालय में सिविल जज जूनियर डिविजन प्रदीप कुमार कुशवाहा ,अमित कुमार व शिवजी यादव ने न्यायालय प्रांगण में आंवला का वृक्ष लगाकर श्रद्धांजलि दी । बार भवन में उपस्थित अधिवक्ता व वादकारियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि महात्मा गांधी की सेवा स्नेह और सफाई को आत्मसात कर ही देश का विकास किया जा सकता है वही न्यायिक अधिकारी अमित कुमार ने कहा बापू के दर्शन से प्रेरित है भारत सरकार का आत्मनिर्भर अभियान वही नवागत न्यायिक अधिकारी शिवजी यादव ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का व्यक्तित्व उनकी विशालता का एहसास कराती है
। इस अवसर पर काफी संख्या में अधिवक्ता कर्मचारी वादकारी उपस्थित रहे अध्यक्षता सीताराम राय व संचालन शेषनाथ राय ने किया ।
You must be logged in to post a comment.