*गाजीपुर करंडा तीन पशु तस्कर गिरफ्तार*

*गाजीपुर करंडा तीन पशु तस्कर गिरफ्तार*
गाजीपुर। थाना करंडा पुलिस ने रविवार को तीन पशु तस्कर को गिरफ्तार किया बता दे होरिलपुर जाने वाले मार्ग पर एक मैजिक को पकड़ा। तीन तस्करों को गिरफ्तार किया । इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस कर्मियों के साथ वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान में जेवल बाजार में मौजूद थे।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की कुछ व्यक्ति मैजिक से मवेशियों को ले जा रहे हैं। इस पर मौके के लिए रवाना हो गया। रामपुरमांझा के जेवल से होरिलपुर जाने वाले मार्ग पर एक मैजिक आती दिखाई दी। पास आने पर रोका गया। उसमें से दो मवेशियों को बरामद करने के साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्त में आए तस्करों में थाना क्षेत्र के मांझा निवासी पंकज यादव, यही के अजीत उर्फ गोरख यादव और करिया खरवार शामिल है। अभियुक्तों का चालान कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में रामपुरमांझा चौकी प्रभारी रामाश्रय राय, कांस्टेबल नागेंद्र कुमार, कांस्टेबल ,संजय पाल, कांस्टेबल रमन कश्यप, कांस्टेबल अभिषेक कुमार, और कांस्टेबल कृष्णा कन्नौजिया शामिल थे।
You must be logged in to post a comment.