उत्तर प्रदेशगाजीपुरताजातरीनपूर्वांचलबलिया न्यूज़

गाज़ीपुर,देवरिया के साथ बलिया जिले में बारिश के साथ पड़े ओले, किसानों को नुकसान, ओलों का आनंद लेते दिखे लोग

मटर सहित सरसो का बहुत नुकसान हुआ है। बहुत से पशु भी बाहर में ही रह रहे हैं।

न्यूज़ डेस्क (द सर्जिकल न्यूज़): बुधवार को पूर्वांचल के कई जिलों में बारिश हुई। बारिश के वजह से आम जन जीवन प्रभावित रहा।

देवरिया जनपद में देवरिया शहर से मुसैला के बीच भारी ओलावृष्टि हुई है। सड़क सहित खेतों में पूरी तरह ओले बिछ गए। वहीं बारिश रुकने के बाद ओलों को देख लोगों ने खूब फ़ोटो खिंचे और कुछ लोग तो ओलों को थैले में भरकर भी ले गए।

गाज़ीपुर जनपद के गोराबाजार सहित अन्य कुछ इलाकों के साथ ही सदर ब्लाक के रसूलपुर बेलवा, दुल्लहपुर के नगवा से रुहीपुर के बीच तेज बारिश के बीच जमकर ओलावृष्टि हुई।

बलिया के रसड़ा में दोपहर में लगभग 30 मिनट तक बारिश संग ओले गिरे। कई किसान अपने खेतों में काम कर रहे थे। सभी लोग भागकर ओला से खुद को बचाये।

मटर सहित सरसो का बहुत नुकसान हुआ है। बहुत से पशु भी बाहर में ही रह रहे हैं। ओलावृष्टि से उनकी सेहत को भी नुकसान पहुंचेगा।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: