मन्त्र बोल सकता हूँ लेकिन शायरी नहीं……….

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही को भारी हंगामे के बीच तीसरे दिन अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गयी. सपा के नेताओं ने विपक्ष की आवाज़ दबाने का सर्कार पर आरोप लगाया वहीँ कांग्रेस ने मुख्यमंत्री योगी के भाषण के बीच वाक आउट किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में शायरी की . उन्होंने कहा कि मन्त्र बोल सकता हूँ शायरी नहीं लेकिन फिर भी बोलता हूँ.
कुछ पत्तियां झड़ गई होंगी चमन को सींचते हुए, यही इल्ज़ाम लग रहा है बेवफाई का !
चमन को रौंद डाला जिन्होंने अपने पैरों से, वहीं दावा कर रहे हैं इस चमन से बेवफाई का !
मुख्यमंत्री योगी ने अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि कोरोना से अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ा है. हमें संक्रमण रोकने के लिए लोगों के आस्था को रोकना पड़ता है लेकिन लोग सहयोग कर रहे हैं यह अच्छी बात है.
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी पर भी तंज कसा. साथ ही राम नाम को ही नैया पार लगाने वाला बताया.