*छात्र संघ संगठन गाजीपुर ने महापुरुषों पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि*

*छात्र संघ संगठन गाजीपुर ने महापुरुषों पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि*
गाजीपुर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 116वीं जयन्ती के अवसर पर आज शुक्रवार को छात्र संघ संगठन गाजीपुर ने स्वच्छता अभियान के साथ महापुरुषों गांधी जी एवं शास्त्री जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन कर श्रद्धा भाव से उनके सम्मान मे राष्टभक्ति के नारे लगाते हुए श्रद्धांजलि दी। पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने बताया कि बापू का सम्पूर्ण जीवन मानवता का संदेश है, इस लिए सम्पूर्ण विश्व उससे प्रेरणा प्राप्त कर रहा है, बापू का मानना था कि साफ-सफाई, ईश्वर की आराधना के समान है इसलिए लोगों को स्वच्छता अपनाने की शिक्षा दी। वही भारत रत्न श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के बारे में बताया कि सादगी, शुचिता व त्याग से परिपूर्ण आपका जीवन हमारा पथ प्रदर्शक है इनके जय जवान जय किसान का नारा आज भी सभी के दिलों में बसता है, इस मौके पर सदर प्रथम जिला पंचायत सदस्य आकाश तिवारी, छात्र नेता जाकिर हुसैन,रूपम वर्मा,अली खान, सुमित कुमार, संतोष कुमार, अजीत यादव, इत्यादि छात्र मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.