दलगत_राजनीति के शिकार हैं कांशीराम शहरी आवास के निवासी : अजय राय

दलगत_राजनीति के शिकार हैं कांशीराम शहरी आवास के निवासी : अजय राय
मूलभूत_सुविधाएं से भी महरूम हैं यहाँ के निवासी
चहुंओर गंदगी व अराजक तत्वों का हैं बोलवाला
कांशीराम_शहरी_आवास के निवासियों ने अपने सवालों पर किया प्रदर्शन,आंदोलन की पहल पर सफाई शुरू
नियामतावाद,(चन्दौली) छतविहिन,असहाय,व गरीबों के लिए शहरों में बनी मायावती जी की ड्रीम प्रोजेक्ट मान्यवर कांशीराम शहरी आवास योजना सरकार की दलगत राजनीति के कारण उपेक्षित हैं या प्रशासन की लापरवाही का शिकार है यह कहा नहीं जा सकता उक्त बातें आज मनोहर पुर नियामताबाद में कांशीराम शहरी आवास में स्वराज अभियान के नेता व मजदूर किसान मंच के प्रभारी अजय राय ने वहाँ के निवासियों के साथ प्रदर्शन किया ।
उन्होने कहा कि मोदीजी की स्वच्छता व विकास की सही तस्वीर देखना हो तो यहाँ आकर देखा जा सकता हैं चारों तरफ गंदगी,जर्जर हो रहे मकान,दुर्गंधित पानी के बीच ही इनका जीवन बीत रहा हैं।गंदगी के कारण यहाँ के निवासी आये दिन बिमारी के शिकार होते रहतें। यहाँ के निवासियों के दुर्दशा की शिकायत पर भी अधिकरियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगता हैं।
उन्होने कहा कि भाजपा राज में लगातार गरीबों की उपेक्षा की जाती है और सभी जगह में कांशीराम शहरी आवास में रहने वाले उपेक्षित हैं।सपा की सरकार थी तो भी यहाँ के निवासी मूलभूत सुविधाएं से महरूम थे और भाजपा राज में तो और यह संकट बढ़ गया हैं।बसपा को तो जनता के सवालों से कोई लेना देना नहीं रहता है वह तो वोट पाने के लिए ही राजनीति करते हैं।लेकिन अब यहां के निवासियों का धर्य जबाब दे रहा है अब जनता के सवालों की अनदेखी करने वाले जनप्रतिनिधियों का बहिष्कार करने से लेकर अधिकारियों का घेराव होगा।
आंदोलन के पहले चरण में कांशीराम शहरी आवास के निवासियों की तरफ से अधिकारियों को ज्ञापन व मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल शिकायत दर्ज करायी जायेगी।
प्रदर्शन में ,मिथुन सोनकर,ओएकराम,भोनु प्रसाद चौधरी,गोपी नाथ पटेल,श्याम नरायण चौहान,रेहाना,सन्तोष कुमार चौहान,अफरोज,नैमुन वेगम,शहाबुद्दीन,मेराज,रेनु देवी,पुजा देवी,अनिता देवी,रामविलास राम, राजा , सहित सैकड़ों लोग शामिल रहें।मंगलवार को तहसील दिवस पर यहाँ के सवालों पर उपजिलाधिकारी से मिला जायेगा।