महिला स्वास्थ्य जागरूकता मिशन कार्यालय का फीता काटकर हुआ भव्य उद्घाटन

चन्दौली । जनपद चंदौली अंतर्गत सोनहुला बलुआ रोड स्थित आज महिला स्वास्थ्य जागरूकता मिशन कार्यालय का उद्घाटन भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी ने फीता काटकर किया।इस मिशन के अंतर्गत महिलाए सदस्य बनकर इस योजना का फ्री में लाभ उठा सकती है।महिलाओं के लिए फ्री में एक साल के लिए सेंटरी पैड,पैंट्री लाइनर पैड,कोचिंग फ्री यहा तक कि हॉस्पिटल इलाज में 30% तक कि छूट भी है।महिला स्वास्थ्य जागरूकता मिशन का मुख्य संकल्प है कि महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना,प्रत्येक वर्ष गरीब असहाय परिवार के 2 से 3 कन्याओं का शादी-विवाह के लिए अनुदान प्राप्त कराना उनके लिए फ्री में कोचिंग की व्यवस्था उपलब्ध कराना।
सूर्यमनि तिवारी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत महिलाओं को जागरूक किया जाएगा अधिकांश महिलाएं इस मिशन का फायदा उठाते हुए अपने घरों से बाहर व देश को व समाज को जागरूक करे।
महिला स्वास्थ्य जागरूकता मिशन कार्यालय के उद्घाटन के दौरान अवधेश कुमार,संजय कुमार,फौजदार राम,रमेश राम,अनिल कुमार,पूनम भारती, डॉ शिवशंकर, दुर्गा प्रशाद यादव, जय प्रकाश, श्यामनारायण, कमलेश कुमार,सरोज कुमार,संतोष कुमार,पूजा गौतम,पूनम देवी,रमेश कुमार,संदीप कुमार व कई अन्य लोग उक्त अवसर पर मौजूद रहे।