पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के खिलाफ भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी ने दर्ज कराई एफ़आईआर, घर पहुँची पुलिस खाली हाथ वापस लौटी
अरुण बाबू जायसवाल को भी फोन पर पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह (EX Minister Omprakash Singh) कथित धमकी की ऑडियो क्लिप खूब वायरल हो रही है। 3.27 मिनट की यह ऑडियो क्लिप वायरल होने से भाजपा को बैठे-बिठाए पूर्व मंत्री और उनकी पार्टी सपा के खिलाफ मुद्दा के रूप में मिल गई है। इससे पहले भी कई बार ओमप्रकाश सिंह (Omprakash Singh) के ऑडियो वायरल होते रहे हैं.

Ghazipur News (द सर्जिकल न्यूज़): वृहस्पतिवार को गाजीपुर (Ghazipur) की दो विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी घोषित किये ही थे कि उसमे से एक कैंडिडेट पर एफ़आईआर (FIR) दर्ज हो गई है.
यह एफ़आईआर भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी अरुण बाबू जायसवाल (Arun Babu Jaiswal) ने दर्ज कराई है. समाजवादी पार्टी ने जमानिया से पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह (Omprakash Singh)को टिकट दिया हैं वहीं जंगीपुर से वीरेन्द्र यादव (Virendra Yadav) को टिकट मिला है.
मामला फोन पर धमकी देने का है। इस मामले में जमानियां विधानसभा (Zamania Assembly) क्षेत्र के भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी अरुण बाबू जायसवाल (Arun Babu Jaiswal) ने पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह (Omprakash Singh) के खिलाफ बुधवार की देर शाम गहमर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।
जिसकी जांच की जिम्मेदारी सेवराई पुलिस चौकी इंचार्ज अशोक कुमार तिवारी को सौंपी गई है। गुरुवार की दोपहर एएसपी ग्रामीण की अगुवाई में पुलिस फोर्स पूर्व मंत्री के पैतृक आवास सेवराई पहुंची लेकिन वह नहीं मिले।
अरुण बाबू जायसवाल (Arun Babu Jaiswal) उसी क्षेत्र के गोड़सरा के रहने वाले हैं। उनका आरोप है कि सोमवार की रात 12.03 बजे उनके फोन पर पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह (Omprakash Singh) ने कॉल किया और धमकी भरे स्वर में भाजपा का प्रचार-प्रसार नहीं करने को कहा।
यह भी कहे कि सपा की सरकार बनने पर वह उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसवा देंगे। अरुण बाबू जायसवाल के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditynath) और वरिष्ट भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाड़ी (Lal Krishna Adwani) को भी अपशब्द कहे।
अरुण बाबू जायसवाल को भी फोन पर उनकी कथित धमकी की ऑडियो क्लिप खूब वायरल हो रही है। 3.27 मिनट की यह ऑडियो क्लिप वायरल होने से भाजपा को बैठे-बिठाए पूर्व मंत्री और उनकी पार्टी सपा के खिलाफ मुद्दा के रूप में मिल गई है।
इधर भाजपा विधायक सुनीता सिंह (Zamania MLA Sunita Singh) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पूर्व मंत्री को भाजपा कार्यकर्ता को धमकी देने का जवाब पूर्व मंत्री को मिल जाएगा। उन्हें पता होना चाहिए कि यह उनकी पार्टी सपा की सरकार नहीं है बल्कि भाजपा की सरकार है और योगी आदित्यनाथ के राज में किसी को गुंडई का अधिकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि वह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी हैं। उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है। पूर्व मंत्री का यह कृत्य चुनाव आयोग के भी संज्ञान में आ चुका है।
भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी अरुण बाबू जायसवाल की तहरीर पर गहमर थाने में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के विरुद्ध दर्ज एफआईआर में आईपीसी की धारा 504 तथा 506 लगी हैं।