उत्तर प्रदेशपूर्वांचल

*भाजपा का आत्मनिर्भर भारत अभियान समापन*

The surgical news
फाइल फोटो

जमानियां। आत्मनिर्भर भारत अभियान अंतर्गत मंडल प्रवास कार्यक्रम के आज अंतिम दिन रविवार को भाजपा प्रदेश मंत्री मीना चौबे ने मुहम्मदाबाद विधानसभा के रेवतीपुर, जमानियाँ विधानसभा के दिलदारनगर,भदौरा,जमानियां उत्तरी, जमानिया दक्षिणी एवं जमानियां नगर मंडल के अध्यक्ष लल्लन सिंह,अमित जायसवाल, हरिओम सिंह,अवधेश सिंह, नृपेन्द्र उपाध्याय तथा अनिल गुप्ता की अध्यक्षता मे अलग अलग आयोजित मंडल प्रवास बैठक को सम्बोधित करते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार के जन कल्याणारी कार्यों से परिचित कराया और कहा की देश के किसान अपने हितों की दुहाई देने वाले राजनीतिक दलों को अच्छी तरह से पहचान परख लिया है वह अब कृषि सुधारों का विरोध करने वाली ताकतों के झाँसे में नहीं आने वाले है।

केंद्र सरकार द्वारा लोकहित मे बड़े कार्य करने से बिचौलियों व विपक्ष में घबड़ाहट है उनका राजनैतिक अस्तित्व संकट मे पड चुका है।

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की राजनैतिक विचारधारा समता, समरसता तथा सर्वव्यापकता के साथ अखंड भारत की परिकल्पना, लोक कल्याण एवं राष्ट् सम्मान को प्रमुखता प्रदान करते हुए भारतीय सभ्यता,संस्कृति को वैश्विक पटल पर मजबूत करती है।
सेक्टर संयोजक,प्रभारीयों एवं मंडल पदाधिकारियों की बैठक मे जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हर जरूरत पर समाज मे परिश्रम तथा पराक्रम का अनुकरणीय सेवा स्वरूप प्रस्तुत किया है।तथा राजनीति के भाव मे मुल उद्देश्य सेवा ही रहा है जो निष्पक्षता के साथ आम आदमी के जीवन को सुविधा समपन्न मजबूती प्रदान करता है।
बैठक मे पार्टी महामनिषियों पं दीनदयाल उपाध्याय एवं डा श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीपप्रज्वल्लित करके समपन्न हुई।
इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री सरोज कुशवाहा,ओमप्रकाश राय,प्रवीण सिंह, जितेन्द्र नाथ पांडेय,अनिल यादव,मुकेश राय,अच्छे लाल गुप्ता,विष्णु प्रताप सिंह, सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: