बिजनौर समाचार

भाजपा से बेइज्जत करके निकाले गये व्यक्ति को Aimim का जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं मे रोष

शाहनवाज अलवी ब्योरो चीफ बिजनौर, । आँल इण्डिया मज्लिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन जिला अध्यक्ष सुऐब खान के स्थान पर नजाकत अली को जिलाध्यक्ष बिजनौर बनाये जाने पर आँल इण्डिया मज्लिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन के स्थानी  कार्यकर्ता शाहनवाज कुरैशी ने रोष जताते हुए कहा कि सुऐब खान ने बिजनौर जिले मे मीम पार्टी की एक अलग पहचान बनाई है तथा जिले भर मे लोगो को पार्टी से जोङ मजबूत करने का काम किया हैं  उनके स्थान पर नजाकत अली को जिलाध्यक्ष बनाना समझ से परे उन्होंने कहा कि नजाकत अली कल तक भाजपा समर्थक रहे हैं तथा उनकी कोई राजनैतिक छवि भी जिले मे नही हैं जिला पंचायत अध्यक्ष चुने जाने के बाद उनके द्वारा भाजपा नेता के समर्थन मे श्री मुस्लमान के पोस्टर लगाने के बाद चर्चाओं मे आये नजाकत को  आँल इण्डिया मज्लिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन पार्टी मे चंद दिनो मे जिलाध्यक्ष जैसी बङी जिम्मेदारी देना उचित नही

 

ऐसे व्यक्ति के जिलाध्यक्ष बनने से पार्टी को भारी नुकसान उठाना पङेगा उन्होंने कहा कि प्रदेश मे कुछ माह बाद विधान सभा चुनाव आने वाले हैं तथा लोगो मे पहले ही यह भ्रम हैं कि आँल इण्डिया मज्लिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन भाजपा की बी टीम हैं ऐसे समय मे जिलाध्यक्ष बदलना आँल इण्डिया मज्लिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन पार्टी को भारी पङेगा उन्होंने कहा कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष शोकत व आला हाईकामन को अपने फैसले पर पुनर्विचार की जरुरत है। यदि ऐसा नही होता तो पार्टी को भारी नुकसान उठाना पङेगा

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: