बिजनौर समाचार
ग्राम पंचायत सीरबासुचंद का पंचायत घर कूड़ेदान मे तब्दील

अफजलगढ़। (संगम चौहान)। अफजलगढ़ विकास खंड कार्यालय से महज एक किमी दूर ग्राम पंचायत सीरबासुचंद का पंचायत घर डंपिग ग्राउंड में तब्दील होता जा रहा हैं। विभागीय उपेक्षा के कारण जर्जर हुआ पंचायत घर पशुशाला बन चुका हैं।
पिछले लगभग पांच वर्षो से कोई देखरेख व सफाई न होने के कारण वहां लगे गंदगी के ढेरों से संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ हैं।मौहल्ले वासियों का कहना है कि बरामद के मौसम मे दुर्गंध फैलने से रहना मुश्किल हो जाता हैं।ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से गंदगी के ढेर हटवाने की मांग की है। तहसीलदार रमेशचंद चौहान के शीघ्र ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने की बात कही हैं।
You must be logged in to post a comment.