बिजनौर समाचार
आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का थाने में आयोजन

स्योहारा। (सानू सिद्दीकी) शासन प्रशासन द्वारा त्यौहारों को शांति पूर्ण रूप से सम्पन कराने के प्रयासों की कड़ी में स्योहारा थाने में आगामी त्यौहार दशहरा की पूर्व संध्या पर नगर के गणमान्य लोगों व पत्रकार बन्धुओं की मौजूदगी में एक शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। मीटिंग में उपस्थित लोगों ने अपने विचारों के माध्यम से त्यौहारों पर होने वाली समस्याओं से थाना अध्यक्ष को अवगत करा दशहरा के पावन पर्व पर रामलीला मैदान में लगने वाले मेले को सम्पन कराने में पुलिस बल की मौजूदगी की मांग रखी।
आज की मीटिंग में अरुण वर्मा, विनीत देवरा, राजपाल प्रजापति, एम आर पाशा, मुकेश रस्तौगी, बिरामुद्दीन अंसारी, आफाक ठेकेदार, अकरम अल्वी, हाजी इरफ़ान, मनोज भटनागर, आदि लोग मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.