उत्तर प्रदेशगाजीपुरताजातरीनराजनीतिराष्ट्रीय

अटल बिहारी बाजपेयी की द्वितीय पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि

गाजीपुर: पूर्व प्रधानमंत्री पं अटल बिहारी वाजपेयी के द्वितीय पुण्यतिथि अवसर पर रविवार को भाजपा नेताओं तथा कार्यकर्त्ताओं ने अपने अपने घरों पर चित्र लगाकर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय छावनी लाइन पर जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के दिशा निर्देशन में पूर्व प्रधानमंत्री,युग दृष्टा पं अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर उनकी पुण्यात्मा को कृतज्ञता से स्मरण,नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। और उनके सुचितापूर्ण इमानदार राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने कहा की अटल जी भारतीय लोकतंत्र की उत्कृष्टतम परंपराओं के प्रेरणा पुंज थे।
जिला कोषाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता ने कहा कि उनके द्वारा सदन में व्यक्त तथा अभिव्यक्ति में शामिल शब्द आज शब्दशः सत्य हो रहे हैं।

क्षेत्रीय भाजयुमो अध्यक्ष राजेश राजभर ने कहा की अटल जी लोकतंत्र की स्वस्थ, सात्विक मर्यादाओं तथा सुदृढ लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रबल पक्षधर थे।

जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा ने कहा की मानवतावादी युगदृष्टा,सहृदय ओजस्वी शब्दशिल्पी नेता अटल बिहारी वाजपेयी जी भारतीय राजनीति में अपने कृतित्व एवं व्यक्तितत्व से सदैव प्रासंगिक रहेंगे।

इस अवसर पर अनिल यादव,राजन प्रजापति, सतीश राय,सशांक शेखर राय, रामेश्वर तिवारी,पियुष ओझा, राजेश तिवारी,आमोद श्रीवास्तव,सुनील यादव,अशोक मौर्य सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: