उत्तर प्रदेशबिजनौर समाचार

इंसानियत की जीती जागती मिसाल हैं एडवोकेट डा. अल्तामिस अहमद

नगीना /बिजनौर! (शाहनवाज अलवी) जहाँ एक और महंगाई और बेरोजगारी से आम जनता परेशान हे कारोबार बिल्कुल खत्म से हो चुके हे एक दूसरे की मदद करते हुऐ भी इंसान हजार बार सोच रहा हे वहीं ऐसे नाजुक हालात मे भी गरीब दिव्यांग और महिलाओं की निःसंकोच मदद करता है एक शख्स. जी हा इंसानियत की जीती जागती मिसाल हे एडवोकेट डा.अल्तामिस अहमद.

धामपुर के मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा नेजो सराय के रहने वाले एडवोकेट डा.अल्तामिस अहमद पैसे से वकील हे जिन्होंने एल.एल.बी. ,एल.एल.एम., पी.एच.डी. कर रखी हे जो अपने काम और आम जन की मदद करने के लिये जाने जाते हे उनका कहना हे की जरूरी नही की सबसे पैसा हीं कमाया जाये इंसानियत के नाते भी इंसान को इंसान के काम आना चाहिये.

उन्होंने बताया कि मेरे चैंबर सिविल कोर्ट कम्पाउंड नगीना वे जिला जजी बिजनौर मे कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर अगर आता हे तो मे उस मसले को दोनों पक्षों को अपने ऑफिस बुलाकर निमटाने का पूरा पूरा प्रयास करता हूँ. अगर किसी कारण वस किसी का मामला नही सुलझता है तो जो दोनों पक्षों मे सही होता हे उसके साथ मिलकर उसके हक के लिये कानूनी लड़ाई लड़ता हूँ.

मेरे पास अगर कोई विकलांग वे महिला अपनी समस्या लेकर आती हे तो मे उसकी समस्या का समाधान निःशुल्क कराने का प्रयास करता हूँ. उसके लिये खुद अदालत मे मुकदमा लड़ता हूँ और कोई शुल्क भी वसूल नही करता हूँ. गरीबों को सस्ता और जल्दी न्याय दिलवाने का पूर्ण प्रयास करते हूँ. जिन परेशान या वादियों की मैने अभी तक मदद की वो सभी मुझे दिल दुआ देते चले जाते हे जिससे मेरे मन को बहुत खुशी मिलती हे और मुझे ऐसा लगता हे की मेरी पढ़ाई कामयाब हो गई हो.

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: