उत्तर प्रदेशबिजनौर समाचार

आज से शेरकोट के किसी भी बीमार व्यक्ति को इलाज के लिये धामपुर नही जाना पड़ेगा – अमित चौहान

शेरकोट /बिजनौर (शाहनवाज अलवी): आज शेरकोट नगर के मोहल्ला इमामबाड़ा लड्डन चौक के निकट स्थित जनता नर्सिंग होम का उद्घाटन पूर्व मंत्री ठा. मूलचन्द चौहान के पुत्र पूर्व जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन ठा.अमित प्रताप ने फीता काट कर किया ।



अमित प्रताप ने कहा की शेरकोट की जनता को अब इलाज के लिये धामपुर नही भागना पड़ेगा आज शेरकोट की जनता को सस्ता और अच्छा इलाज शेरकोट मे हीं मिलेगा जनता नर्सिंग होम मे तजुर्बेकार डाक्टरों द्वारा अच्छी चिक्त्सा सुविधा मिलेगी आम जनता को धामपुर से सस्ता इलाज मिले गा शेरकोट मे इस शुभ अवसर पर शेरकोट पूर्व चेयरमैन शेख कमरुल इस्लाम, नगर अध्यक्ष बरकतुल्ला अब्बासी, डॉक्टर नाजिर, नाजिम मलिक,  फारिस पठान, अदनान राइन, शादाब अली राणा, डॉक्टर साहबउददीन आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: