
करीमुद्दीनपुर: गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के लट्ठूडीह में बिराजमान बाबा श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव का रूद्राभिषेक सम्पन्न किया गया।
इस प्राचीन शिव मंदिर का जिर्णोद्धार एक दशक पूर्व लट्ठूडीह निवासी नरेन्द्र कुमार राय अवकाश प्राप्त आर टी ओ. अरबिन्द राय अभियंता एवं राजेश राय प्रबन्धक जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर के द्वारा कराया गया था।
सावन मास एवं शिवरात्रि को राय परिवार के द्वारा बाबा सिद्धेश्वर नाथ महादेव के यहां दुग्धाभिषेक. रूद्राभिषेक.भव्य श्रृंगार एवं हवन पूजन किया जाता है।इन कार्यक्रमों में पूरा परिवार भाग लेता है।प्रत्येक वर्ष फाल्गुनी शिवरात्रि के दूसरे दिन यहां भण्डारा का आयोजन होता है।
रूद्राभिषेक का कार्यक्रम पंडित बब्बन तिवारी के द्वारा सम्पन्न कराया गया।इस रूद्राभिषेक में हर्ष राय प्रबंधक डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर हिमांशु राय, निदेशक डालिम्स सनबीम गांधीनगर अंकित राय, प्रिंस राय ने भाग लिया।
इस मौके पर दिवाकर पाण्डेय, चुलबुल राय, मिंकू राय, धनंजय प्रधान, शन्टू दूबे, अमित सिंह, कृष्णा यादव, मुकेश राय अमित राय, अभिषेक राय समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।