ताजातरीनपूर्वांचल

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का भूमिपूजन कर नितिन गडकरी बलिया गाजीपुर को साधने की करेंगे कोशिश

Nitin Gadkari will try to help Ballia Ghazipur by doing Bhumi Pujan of Greenfield Expressway

बाराचवर (यशवंत सिंह): केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 27 फरवरी को ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए बलिया के चितबड़ागांव में भूमिपूजन करेंगे. वहीं से बलिया और गाजीपुर के लोकसभा सीटों के लिए जनता को साधने की शुरुवात भी करेंगे.

बता दें कि लार्डकृष्णा पैलेस मे मंगलवार के दिन भाजपा मण्डल प्रथम तथा बजरंग आईटीआई परिसर मे भाजपा मण्डल द्बितीय की बैठक हुई. बैठक मे 27 फरवरी को चितबड़ागांव में होने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के भूमिपूजन को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गयी.


यह भी पढ़ें: बलिया सिकरियाँ ने आजमगढ़ को पेनाल्टी शूट में 3 -2 से हराकर प्रतियोगिता में बढ़त बनाई


कार्यक्रम के संयोजक पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि छः हजार करोड़ की लागत से बनने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का भूमिपूजन बतौर मुख्य अतिथि केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करने के लिए आ रहे है.

भूमिपूजन समारोह को भव्य बनाने के लिए कार्यकर्ताओ की जरूरत है. एक एक भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर जाकर यह बताने का कार्य करे कि 27 जनवरी को अपना बेसकीमती समय मे से समय निकालकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्य करे. ताकि भीड़ को देखकर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इससे बड़ी और परियोजना बलिया लोकसभा को दे सके.

बूथ स्तर से लोगो को ले जाने के लिए कार्यक्रम स्थल तक पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी दी गयी तथा प्रचार वाहन को हरी झड़ी दिखाकर पुर्व मंत्री ने अपने समर्थको साथ रवाना किया.


यह भी पढ़ें: शिक्षा व्यवस्था में सभी को परीक्षा से गुजरना पड़ता है- यशवंत सिंह


इस दौरान भाजपा उपजिलाध्यक्ष प० श्यामराज तिवारी, पूर्व विधायक कालीचरन राजभर, ब्लाक प्रमुख बृजेन्द्र सिंह, सांसद पुत्र बिपुलेन्द्र प्रताप सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमन सिंह, नथुनी सिंह ,शिवजी सिंह, विरेन्द्रनाथ राय, भीष्मदेव सिंह, नन्दलाल सिंह, मनोज राजभर, बंशीधर पासवान, विजयनारायण शर्मा, डा०रामकरन बिन्द, रमेश सिंह, देवेन्द्र कुमार सिंह, अभिषेक सिंह मिन्टू, प्रसून सिंह बाबू, हिमांशु राय, बिपिन बिहारी सिंह टुनटुन, अभिषेक राय, ओमप्रकाश कुशवाहा ,देवेन्द्र सिंह एवं अन्य उपस्थित रहे.

द सर्जिकल न्यूज़ की विडिओज को देखने के लिए क्लिक करें

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: