पूर्वांचल

आजमगढ़ मे हुआ विमान क्रैश पायलट की हुई मौत

आजमगढ़ में विमान हुआ क्रैश पायलट की हुई मौत
रिपोर्ट अमित उपाध्याय
द सर्जिकल न्यूज
फुरसतगंज के इगरूआ का विमान आजमगढ़ में क्रैश हो गयी पायलट की मौत हो गयी ।
तिलोई अमेठी जनपद के फुरसतगंज स्थित इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी IGRU से आज सुबह लगभग 10 बजकर 20 मिनट पर यहां पर प्रशिक्षण ले रहे कोणार्क शरन जो टीवी 20 प्रशिक्षण से क्रास कंट्री सोलो प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरी लगभग 11 बजकर 20 मिनट पर उनका यह विमान आजमगढ़ जनपद में क्रैश हो गया जिसमें प्रशिक्षु पायलट कोणार्क शरन की मौत हो गयी ।
मृतक प्रशिक्षु पायलट 21 वर्ष का था ।
क्रैश विमान का दूसरा पायलट लापता और संस्थान में प्रशिक्षण के 125 घंटे समाप्त कर चुका था ।
पायलट पलवर हरियाणा का रहने वाला था प्रथम दृष्टया यह दुखद घटना मौसम के खराबी के कारण हुई ।सूत्रो के मुताबिक कोणार्क शरन के पिता राम शरन एयर इंडिया में कार्यरत थे जो अब रिटायर हो गये है ,मृतक प्रशिक्षु पायलट तीन बहनो का एकलौता भाई था ।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: