MP News – कवि अमित मौलिक को पितृ शोक
MP News - Father's condolence to Amit Maulik, State President of Matribhasha Unnaan Sansthan

इन्दौर: मातृभाषा उन्नयन संस्थान के मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कवि अमित मौलिक जैन के पूज्य पिताजी सवाई सिंघई श्री संतोष कुमार जैन जी का देवलोक गमन मंगलवार मध्य रात्रि को हो गया है।
अंतिम संस्कार बुधवार को इंदौर में संपन्न होगा। जिनका उठावना गुरुवार को प्रातः 9:30 बजे निज निवास B-82, विस्तारा टाऊनशिप, इन्दौर में होगा।
यह भी पढ़ें: मातृभाषा डॉट कॉम बना हजारों लेखकों का डिजिटल ठिकाना
ज्ञात हो कि श्री सिंघई के तीन पुत्र अभिताप, कवि अमित मौलिक व अनुभव जैन है। श्री सिंघई की धर्मपत्नी इंदिरा जैन जी है। श्री अमित मौलिक देश के सुप्रसिद्ध गीतकार है, इसके साथ व मातृभाषा उन्नयन संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष भी है।
श्री सिंघई के निधन पर मातृभाषा उन्नयन संस्थान के संरक्षक डॉ वेदप्रताप वैदिक, राजकुमार कुम्भज, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, उपाध्यक्ष डॉ नीना जोशी, सचिव गणतंत्र ओजस्वी, कोषाध्यक्ष शिखा जैन व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भावना शर्मा, नितेश गुप्ता, सपन जैन काकड़ीवाला, प्रेम मंगल व वरिष्ठ पत्रकार मुकेश तिवारी, कवि गौरव साक्षी, अंशुल व्यास, जलज व्यास के साथ प्रदेश इकाइयों के अध्यक्ष श्रीमन्नारायणचारी विराट, नरेन्द्र पाल जैन, रश्मिलता मिश्रा, नसरीन अली निधि, मुकेश तांतेड़ इत्यादि ने शोक संवेदनाएँ व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
द सर्जिकल न्यूज़ की विडियोज देखने के लिए क्लिक करें